व्यवसाय या नौकरी — bussiness or job – वर्तमान समय मे यह प्रश्न सबसे ज्यादा पूछा जाने वाला प्रश्न है कि नौकरी करनी चाहिए या बिजनेस करे , या हमे कुंडली के अनुसार कौन सा बिजनेस करना चाहिए कब करना चाहिए ।
जन्म कुंडली के अनुसार हम व्यक्ति की कुंडली का सम्पूर्ण अध्ययन करके यह पता कर सकते है नौकरी ज्यादा अच्छा रहेगी या बिजनेस या कभी कभी नौकरी के साथ बिजनेस भी शुरू करने की सलाह दी जाती है और कौन सा, समय ज्यादा अनुकूल होगा, कब कौन सा काम करे, क्या काम करे ,उसके लिए हमे ज्योतिष का सांगोपांग अध्ययन करना होगा ।
नौकरी और बिजनेस से संबंधित सभी ग्रहों , भावो, लग्न चार्ट, नवमांश चार्ट, दशमांश चार्ट का अध्यन करना, ग्रह बल को देखना , गोचर ग्रहों का फल देखना,दशाकाल को देखना ,कही न कही चंद्र कुंडली का भी अध्यन आवश्यक है क्योंकि चंद्रमा मन है और मन के जीते जीत है और मन के हारे हार अतः एक दृढ़ इच्छाशक्ति चन्द्रमा से मिलती है । और बिजनेस या नौकरी कही न कही इच्छाशक्ति पर निर्भर है ।
दशम भाव: यह भाव कुंडली में कैरियर , पेशे और समाज में स्थिति का संकेत देता है। इस भाव में स्थित ग्रह और उनके साथ जुड़े योग यह दर्शाते हैं कि व्यक्ति को बिज़नेस में सफलता मिलेगी या जॉब में इसके साथ सप्तम भाव का भी अध्ययन करना , नवम भाव भाग्य स्थान का या उनके स्वामियों को देखकर ही बिजनेस या नौकरी पर सटीक निर्णय आ सकता है अधिक जानकारी के लिए या सलाह हेतु संपर्क करे
Copyright 2024 Tech Alphonic. All Rights Reserved.